राजनांदगांव (Rajnandgaon) 15 अगस्त 2023 : स्वतंत्रता दिवस समारोह की परेड में आर्म्स प्लाटून के साथ-साथ एनसीसी और स्काउट-गाईड की टूकडिय़ों ने हिस्सा लिया। आर्म्स प्लाटून वर्ग में 38वीं बटालियन आईटीबीपी की टोली को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।
द्वितीय स्थान पर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय पीटीएस का दल रहा। प्रभारी मंत्री भगत ने 38वीं बटालियन आईटीबीपी के प्लाटून कमांडर निरीक्षक प्रेम शंकर कस्यप एवं उनकी टोली को श्रेष्ठ परेड के लिए प्रथम और पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय पीटीएस के परेड कमांडर एवं प्लाटून कमांडर भूषण चन्द्राकर एवं उनकी टोली को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
इसे भी पढ़ें :-Rajnandgaon : अरहर, उड़द एवं मूंग उत्पादक कृषकों का पंजीयन 31 अक्टूबर तक
इसके अलावा गु्रप-ए अनार्म्स प्लाटून के अंतर्गत संयुक्त एनसीसी दिग्विजय कॉलेज एवं कमला महाविद्यालय को प्रथम एवं एनसीसी कैडेट्स संयुक्त बालक स्टेट स्कूल एवं सर्वेश्वर दास नगर निगम स्कूल राजनांदगांव को द्वितीय स्थान मिला।