महाकाल सेना का रक्षाबंधन रक्षकोत्सव

0
155
महाकाल सेना का रक्षाबंधन रक्षकोत्सव

होरी जैसवाल

रायपुर : भाई बहन के प्रेम बंधन रक्षाबंधन का त्योहार बड़े उत्साह से समूचा देश मना रहा है इसी कड़ी में शहर के महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप के नेतृत्व में बहने तारबाहर थाना के पुलिसकर्मियों के कलाइयों में राखी सजा कर अपना प्रेम दर्शाया बदले में वर्दी में पुलिसकर्मी भाइयों ने भी बेशर्त सुरक्षा देने का वचन दिया।

हर्षित नज़र आ रहे बहनों ने अपने वर्दी वाले भाइयों को लेकर कहा कि भले ही हमारा संबंध रक्त का नहीं पर रक्त से कहीं बढ़ कर है जहाँ हमारे पुलिस भाई हमारी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

उनके मज़बूत कंधों पर हमे विश्वास है जिसे राखी बांध कर कलाई पर और भी पुख़्ता करने और प्रेम व स्नेह विस्तार हेतु रक्षाबंधन का त्योहार मनाने आज महाकाल सेना से ए. अनुरधा, माधवी मंडावी, ट्विंकल मल, मुस्कान दुबे, निकिता सिंह, आरती शर्मा, विधा सिंह व रामकुमार सिंह, सुशील यादव, ओम अवस्थी, गिरीश राव, विशाल सिंह, राहुल महन्ती, आबीर बोस, राहुल राय, कुलदीप भारद्वाज, देवा वर्मा उपस्थित रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here