अयोध्या : देशवासियों का सदियों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. अयोध्या के भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में सोमवार को रामलला विराजमान होंगे. मंदिर सज-धज कर पूरी तरह तैयार हो चुका है. अयोध्या के साथ-साथ देशभर में जश्न और उत्साह का माहौल है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से ही शुरू हो गया था. मंदिर ट्रस्ट की तरफ से अनुष्ठान और तैयारियों को लगातार अपडेट दिया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान हैं. इसके लिए वह 11 दिनों की कड़ी तपस्या पर हैं. बीते 11 दिनों से प्रधानमंत्री मोदी विशेष धार्मिक परंपरा के तहत फर्श पर कंबल के ऊपर सो रहे हैं और सिर्फ नारियल पानी पी रहे हैं.








