Ram Mandir Pran Pratistha: प्रधानमंत्री मोदी गर्भगृह में कर रहे पूजा-अर्चना, RSS चीफ साथ में…

0
280

सालों-साल के संघर्ष और इंतजार के बाद आज वो खास दिन आ गया है। जब अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है और उसमें भगवान रामलला विराजित हो रहे हैं। आज राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में चारो-तरफ उत्साह का वातावरण बना हुआ है। लोग राम भजन गा रहे हैं, राम धुन पर नाच रहे हैं।

बता दें कि, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के साथ गर्भगृह में कुल 5 लोग मौजूद रहेंगे। बाकि काशी के विद्वान पंडित प्राण प्रतिष्ठा कर कार्यक्रम सम्पन्न कराएंगे। गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा पूजा दोपहर 12:20 पर शुरू होगा और दोपहर करीब 1 बजे तक चलेगी।

बताया गया है कि, प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की आंखों से पट्टी हटायेंगे। इसके बाद वह रामलला की आंखों में सोने की श्लाका से काजल लगाएंगे। काजल लगाने के बाद पीएम मोदी रामलला को शीशा दिखाएंगे और इसी के साथ प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण हो जाएगी। हालांकि, प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी मुख्य यजमान नहीं हैं। वह प्रतीकात्मक यजमान रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here