spot_img
HomeBreakingRamayana : माता सीता के किरदार के लिए इतनी रकम चार्ज कर...

Ramayana : माता सीता के किरदार के लिए इतनी रकम चार्ज कर रही है साई पल्लवी

Ramayana : इन दिनों डायरेक्टर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ ख़बरों में बनी हुई हैं। कभी फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर बातें होती हैं तो कभी फिल्म की शूटिंग को लेकर। हालांकि पिछली 2 अप्रैल से नितेश तिवारी ने ‘रामायण’ की शूटिंग भी आरम्भ कर दी है। इस फिल्म में रणबीर कपूर प्रभु श्री राम की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। वहीं अदाकारा साई पल्लवी मां सीता का किरदार निभाने वाली हैं।

इसे भी पढ़ें :-साय सरकार की दुर्भावना के चलते “आवास न्याय योजना“ अघोषित तौर पर बंद, “मोर ज़मीन मोर मकान“ योजना भी बंद

वही मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब इस फिल्म के लिए उनकी फीस को लेकर जानकारी आई है। कहा जा रहा है कि साई पल्लवी अमूमन साउथ की फिल्मों में जितनी फीस लेती हैं, ‘रामायण’ के लिए वो लगभग ढाई तीन गुना ज्यादा ले रही हैं। प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार, साउथ में वो एक फिल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपये लेती हैं, लेकिन ‘रामायण’ के लिए वो 10 करोड़ रुपये की फीस वसूल रही हैं।

इसे भी पढ़ें :-बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की फॉर्च्यूनर कार बनारस से बरामद, डिमांड पर दिल्ली से हुई थी चोरी

बता दें कि इससे पहले साई पल्लवी किसी भी हिंदी फिल्म में दिखाई नहीं दी हैं। ‘रामायण’ के साथ-साथ आमिर खान के बेटे जुनैद के साथ भी उनकी एक फिल्म आने की चर्चा है। बहरहाल, लारा दत्ता भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। हाल ही में सेट से उनकी कुछ फोटोज भी वायरल हुई थीं। वो फिल्म में कैकेयी का किरदार निभा रही हैं। रणबीर, साई पल्लवी, लारा दत्ता के साथ-साथ सनी देओल, अरुण गोविल एवं यश के भी इस फिल्म में नजर आने की चर्चा है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img