रामदास अठावले ने कैबिनेट में माँगा मंत्री पद….कहा-अगर मुझे मंत्री पद नहीं दिया जाता है तो…

0
243
रामदास अठावले ने कैबिनेट में माँगा मंत्री पद....कहा-अगर मुझे मंत्री पद नहीं दिया जाता है तो...

नई दिल्ली : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता और राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने शुक्रवार को एनडीए की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया. अठावले ने इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ”मैंने पीएम मोदी से कहा कि आप में है दम, इसलिए साथ हैं हम. इसलिए हमें विश्वास है कि मोदी हमारे करीबी हैं. हमने पूरे देश में लोकसभा चुनाव में काम किा है. एनडीए के घटक दल बड़ गए हैं. इसका कोई असर नहीं होगा.

नई सरकार में मंत्री बनाने के सवाल पर रामदास अठावले ने कहा, ” दलित और आदिवासियों का मैं नेतृत्व करता हूं तो मुझपर कोई अन्याय नहीं होगा. अगर मुझे मंत्री पद नहीं दिया जाता है तो भी हम एनडीए का साथ काम करेंगे. हम मोदी के साथ रहेंगे.” रामदास अठावले पिछली सरकार में सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्य मंत्री रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :-महिलाओं के खाते में आ रही खुशियां, महतारी वंदन से महिला सशक्तिकरण की राह मजबूत

उधर, एनडीए के घटक दलों में किसे कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा इसको लेकर खूब अटकलें चल रही हैं. इस पर एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा था कि मंत्रालय को लेकर कोई बात नहीं हुई है और केवल अफवाहें फैलाई जा रही हैं. वहीं, आज जब संसद भवन में एनडीए की बैठक हुई तो खुद पीएम मोदी ने कहा, ”आजकल कई लोग सरकार बनाने में लगे हुए हैं. मंत्री पद बांट रहे हैं. मैं सांसदों से आग्रह करता हूं जो लोग मोदी को जानते हैं. ये सारे प्रयास निरर्थक हैं.”

पुराने संसद भवन में एनडीए की बैठक बुलाई गई थी जिसमें गठबंधन के सभी घटक दल के अध्यक्ष और सांसद मौजूद थे. साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी इस बैठक में शामिल हुए थे. सभी ने सर्वसम्मति से पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुना. एनडीए के नेताओं ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और सरकार बनाने का भी दावा पेश किया. पीएम मोदी भी आज शाम राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: भाजपा की आंध्र प्रदेश इकाई की नजर कैबिनेट मंत्री पद पर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here