रामपुर : एकलव्य स्कूल के लिए प्रस्तावित भूमि पर कब्जा करने की कोशिश नाकाम,मौके पर तहसीलदार पहुचे, मटेरियल हटाने दिए मौखिक आदेश

0
239
रामपुर : एकलव्य स्कूल के लिए प्रस्तावित भूमि पर कब्जा करने की कोशिश नाकाम,मौके पर तहसीलदार पहुचे, मटेरियल हटाने दिए मौखिक आदेश

अरविन्द शर्मा

पोड़ी उपरोड़ा/रामपुर: जिला कोरबा के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में भू माफियाओं का जमकर बोलबाला है जो शासकीय भूमि की कीमत तय कर भूमि की बिक्री कर मोटी कमाई करने के गोरखधंधे में लगे हैं।

यहां बड़े पैमाने पर शासकीय भूमि मौजूद हैं जहां कई रसूखदारों का कब्जा हो चुका है।इसी कड़ी में आज पोड़ी उपरोड़ा तहसीलदार व टीम ग्राम पंचायत रामपुर पहुँची जहां एकलव्य स्कूल के लिए प्रस्तावित भूमि पर किसी रसूखदार द्वारा मटेरियल गिरा कर कब्जा जमाने का प्रयास किया जा रहा था, बहरहाल तहसीलदार द्वारा उक्त कब्जाधारी को मटेरियल हटाने का मौखिक आदेश देकर कब्जा नही करने की हिदायत दी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत रामपुर में एकलव्य स्कूल के लिए प्रस्तावित भूमि पर किसी व्यक्ति के द्वारा मटेरियल गिरकर कब्जा करने की शिकायत तहसीलदार के समक्ष पहुँची थी, जिस पर पोड़ी उपरोड़ा तहसीलदार तत्काल मौके पर टीम सहित पहुचे और मौके का निरीक्षण कर उक्त व्यक्ति को मटेरियल हटाने व कब्जा नही करने की सख्त हिदायत दी..जहां मटेरियल मालिक ने तहसीलदार के आदेश का पालन करते हुए मटेरियल हटाने की बात कही है।इस दौरान पोड़ी उपरोड़ा तहसीदार राहुल पांडेय आर आई,पटवारी शशिकला व ग्राम सरपँच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here