मुंबई: अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ंिहदुत्व विचारक वी. डी. सावरकर की बायोपिक ‘स्वातर्न्त्यवीर सावरकर’ की सोमवार को शूंिटग शुरू की। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले हुड्डा इसके निर्देशक भी हैं। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म होगी। फिल्मकार महेश मांजरेकर पहले इसका निर्देशन करने वाले थे।
अभिनेता ने ट्वीट किया, ‘‘ अपनी अगली फिल्म ‘स्वातर्न्त्यवीर सावरकर’ की शूंिटग शुरू कर रहा हूं।’’ हुड्डा ने फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘ फिल्म 26 मई 2023 को वीर सावरकर की 140वीं जयंती पर रिलीज होगी ।’’
आनंद पंडित, संदीप ंिसह तथा सैम खान फिल्म के निर्माता और रूपा पंडित तथा जफर मेहदी के सह-निर्माता हैं। पंडित ने एक बयान में कहा, ‘‘ रणदीप का बतौर निर्देशक भी फिल्म के साथ जुड़ा होना एक गर्व की बात है।’’








