बेंगलुरु : प्रसिद्ध कन्नड़ गायक शिवमोग्गा सुब्बन्ना का गुरुवार की रात बेंगलुरु के एक अस्पताल में दिल का दौरा (heart attack) पड़ने से निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. एक सूत्र ने कहा कि वह (सुब्बन्ना) शहर के जयदेव अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका निधन हो गया.
CG : मुख्यमंत्री ने ‘हमर तिरंगा अभियान‘ पर आधारित फिल्म का किया लोकार्पण
उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं. सुब्बन्ना कन्नड़ भाषा के पहले गायक थे, जिन्हें पार्श्व गायन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था. उन्हें यह पुरस्कार फिल्म ‘काडू कुडुरे’ में उनके गाए गीत ‘काडू कुडुरे ओडी बानडिट्टा’ के लिए दिया गया था.








