Sonali Phogat Death : रेस्टोरेंट कर्लीज किया जायेगा ध्वस्त, सोनाली फोगाट को यही दिया गया था ड्रग्स

0
275
Sonali Phogat Death : रेस्टोरेंट कर्लीज किया जायेगा ध्वस्त, सोनाली फोगाट को यही दिया गया था ड्रग्स

पणजी : बीजेपी नेता सोनाली फोगाट मौत (Sonali Phogat Death) मामले की जांच चल रही है. इसी बीच इस मामले में बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. जहां नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गोवा के ‘रेस्टोरेंट कर्लीज’ के ध्वस्त करने की कार्रवाई पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है.

मिली जानकरी के मुताबिक बता दें कि बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को इसी रेस्तरां में ड्रग्स दी गयी थी. याचिका खारिज हो जाने के बाद कर्लीज रेस्तरां को गिराए जाने का रास्ता साफ हो गया है. बता दें कि कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन नुन्स ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में एक याचिका दायर कर गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट ऑथोरिटी के कर्लीज रेस्तरां को गिराने के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी.

जानकरी के मुताबिक बता दें कि GCZMA ने 21 जुलाई 2016 को ही कर्लीज रेस्तरां को ध्वस्त करने का आदेश दिया था. साथ ही इसमें बताया गया था कि कर्लीज नो डेवलपमेंट जोन में अवैध रूप से बनाया गया रेस्तरां है. इस आदेश के खिलाफ कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स ने एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में अपील की थी. इस अपील को एनजीटी ने 6 सितंबर 2022 को खारिज कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here