धमतरी, 10 अगस्त 2023 : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय(Eklavya Model Residential School) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा छठवी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजित की गई थी।
चयन परीक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम (Result) राज्य कार्यालय द्वारा घोषित कर दिया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि परीक्षा परिणाम (Result)का अवलोकन कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास विभाग कार्यालय के सूचना पटल पर किया जा सकता है।
साथ ही वेबसाईट https:edudepart.com/eklavya-model-residential-school-admission-notice-2/ पर भी जिलेवार परीक्षा परिणाम (Result)का अवलोकन किया जा सकता है।