छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे जारी….BJP ने मारी बाजी, कांग्रेस को 0 तो AAP का खुला खाता

0
1375
छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे जारी....BJP ने मारी बाजी, कांग्रेस को 0 तो AAP का खुला खाता

रायपुर : छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं और यहां भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बढ़त मिली है. पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस को लगभग साफ कर दिया. हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) का इन चुनावों में खाता खुला है.

नतीजों में बीजेपी ने सभी 10 नगर निगमों में जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई. वहीं, 49 नगर पालिका परिषदों में बीजेपी को 35, कांग्रेस को 8, आम आदमी पार्टी (AAP) को 1 और निर्दलीयों को 5 सीटें मिलीं.

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: चाय वाले जीवर्धन चौहान को मेयर चुनाव जीतने पर सर्टिफिकेट मिला…

नगर पंचायतों में भी बीजेपी का जलवा

यही नहीं नगर पंचायतों में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया. 114 नगर पंचायतों में से 81 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 22 सीटें मिलीं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 1 सीट मिली और 10 निर्दलीय प्रत्याशी भी जीतने में सफल रहे. इन नतीजों ने साफ कर दिया है कि राज्य की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है और कांग्रेस को बड़ा झटका दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here