यूपी, महाराष्ट्र समेत छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के आज आएंगे नतीजे, वोटों की गिनती शुरू

0
216
यूपी, महाराष्ट्र समेत छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के आज आएंगे नतीजे, वोटों की गिनती शुरू

नई दिल्ली : छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। आज शाम तक इन सभी सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे जारी होंगे।

बिहार, हरियाणा, यूपी व महाराष्ट्र समेत छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है, इसके थोड़ी देर बाद ईवीएम के जरिए पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी।

जगदलपुर : श्रम विभाग में भर्ती संबंधी भ्रामक सूचना से बचने की अपील

बिहार की मोकामा व गोपालगंज सीट पर हुए उपचुनाव महागठबंधन के लिए कड़ी परीक्षा की तरह है। भाजपा के अलग होकर नीतीश व तेजस्वी की जोड़ी के लिए ये चुनाव आगे का रास्ता तय करेंगे।

तेलंगाना की मुनुगोडु सीट पर भी वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। मतगणना स्थल के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई है।

हरियाणा की आदमपुर सीट पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। इस बीच भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई का कहना है कि यह चुनाव जीत या हार के लिए नहीं है। यह चुनाव जीत के अंतर को लेकर है। मुझे आदमपुर के लोगों का शुरू से ही आशीर्वाद मिला है। विश्वास है कि यहां के लोग एक बार फिर दिवाली मनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here