नई दिल्ली : तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है…वहीँ जीत के बाद पक्ष, विपक्ष और जनता के मन में सवाल है कि तेलंगाना का मुख्यमंत्री कौन होगा…
इसे भी पढ़ें :-Navy Day : पीएम मोदी ने किया छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना में पीसीसी प्रमुख रेवंत रेड्डी का नाम मुख्यमंत्री के लिए लगभग तय हो चुका है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है और विधायक दल की बैठक में फैसला हुआ है की आलाकमान की ओर से ही आखिरी फैसला लिया जाएगा। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सीएलपी की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘कांग्रेस के नवनिर्वाचित सभी सदस्यों ने कांग्रेस विधायक दल के नेता को नियुक्त करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है।’’ शिवकुमार ने बताया कि यह अधिकार पत्र खरगे को भेजा जाएगा और विधायकों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करने का निर्णय लिया है।