अभियान चलाकर किए जाएँगे राजस्व प्रकरणों का निराकरण- कलेक्टर ध्रुव

0
108
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव

सुकमा, 20 अप्रैल 2025 : कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार राजस्व विभाग के द्वारा जिले के सभी ग्रामों में राजस्व संबंधी सभी कार्य निःशुल्क किया जा रहा है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए पंचायतों में राजस्व कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कोंटा तहसील के चिंताकोंटा एवं सुन्नमगुड़ा गांव में गुरुवार को लगभग 29 ग्रामीणों को अपडेटेड बी-1 का वितरण किया गया।

ग्राम के सभी खातेदारों को भूमि संबंधी दस्तावेज बी1 (किश्तबन्दी खतौनी आसामीवार), खसरे का निःशुल्क वितरण हल्का पटवारी के माध्यम से किया जा रहा है। ऐसे भूमिस्वामियों को जिनके पास किसान किताब नहीं हैं उन्हें चिन्हित कर तत्काल किसान किताब प्रदान किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें :-2000 से ज्यादा ट्रांसफर करने पर लगेगा GST?….जानिए UPI पर टैक्स को लेकर सरकार ने क्या कहा?

सभी ग्रामों में हल्का पटवारियों द्वारा बी1 का वाचन भी किया जा रहा है एवं मृत खातेदारों के स्थान पर उनके विधिक वरिसानों का नाम जोड़ने हेतु फौती-नामांतरण के आवेदन पत्र मौके पर ही लिया जा रहा है। परिजनों द्वारा आपसी सहमति के आधार पर बंटवारा की माँग किये जाने पर बँटवारा हेतु आवेदन लिया जा रहा है।

पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र हितग्राहियों के आवेदन पंचायतों में लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही कृषि विभाग और अन्य संबंधित विभागों के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लिए प्रपत्र तैयार किए जा रहे हैं। जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) राजस्व के द्वारा कार्यों की सतत मॉनिटरिंग कर समीक्षा की जा रही है।

कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है। सभी पटवारी अगले 10 दिन में किसान किताब और अपडेटेड बी1 का वितरण करेंगे। यदि किसी हितग्राही को किसान किताब और बी1 न मिला हो तो संबंधित एसडीएम कार्यालय में इसकी सूचना दे सकते हैं। इसके साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर त्वरित आवेदन लिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here