सड़क हादसा : सारा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई

0
324
सड़क हादसा : सारा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई, 4 घायल

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से एक सड़क हादसे की जानकरी सामने आई है दरअसल, जांजगीर चांपा के सारा गांव में नेशनल हाइवे पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई. टक्कर होने के बाद कार सवार खेत में यहां वहां गिर गए और कार में भीषण आग लग गई. एक्सीडेंट के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने दौड़कर घायलों की जान बचाई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढ़ें :-Manipur Violence : मैती समुदाय को एसटी का दर्जा देने के HC के आदेश को दी चुनौती, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे भाजपा विधायक

बताया जा रहा है कि रायपुर से अपने रिश्तेदार के यहां सक्ती पहुंचे कृष्णा साव अपनी कार से रायपुर लौट रहे थे. कार में उनके साथ शिव कुमार साहू, नोहर साहू और एक बच्चा सवार था. वापसी के दौरान अचानक हादसा हो गया. घायलों को पहले बीडीएम अस्पताल चांपा भेजा गया. एक गंभीर घायल को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here