नई दिल्ली, 18 जनवरी 2023 : देश की राजधानी दिल्ली में बीती रात दिल्ली आईआईटी के सामने एसडीए मार्केट के पास सड़क पार करते समय एक कार ने दो लोगों को कुचल दिया।
यह भी पढ़े :-Football: मैच के कवरेज के दौरान आपत्तिजनक आवाज के लिए ‘बीबीसी’ ने खेद जताया
कार की चपेट में आने से एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मरने वाला अशरफ नवाज खान और घायल अंकुर शुक्ला दोनों आईआईटी में पीएचडी स्टूडेंट हैं। वे कैंपस की ओर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे के बाद कार कुछ दूरी पर लावारिस हालत में मिली। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर की पहचान कर ली गई है।