हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में सड़क हादसे (Road Accident ) में भाजयुमो नेता की मौत की जानकरी सामने आई है दरअसल एक कार के टक्कर मारने की वजह से सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा इकाई के एक नेता की मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
यह भी पढ़ें :-‘टमाटर फ्लू’ देश में छोटे बच्चों को बना रहा अपना शिकार,जानिए इसके मुख्य लक्षण
हादसे के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता सुनील शर्मा के तौर पर हुई है, जबकि अनुराग पटियाल जख्मी हुए हैं।पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पटियाल को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है और वह फरार है। पुलिस वाहन और चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।