Road accident : कांकेर NH30 में बड़ा हादसा….पुल की रेलिंग से टकराई कार, 4 युवक जिंदा जले…

0
147
Road accident: Major accident in Kanker NH30....Car collided with the railing of the bridge, 4 youths burnt alive...

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आतुरगांव में एक कार पुल से जा टकराई, हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए। 18 जुलाई की रात 1 बजे नेशनल हाईवे 30 पर यह हादसा हुआ। स्विफ्ट डिजायर कार में 6 युवक सवार थे, इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है सभी मूरवैंड से कांकेर की तरफ जा रहे थे। आतुरगांव के पास पूल निर्माण के कारण सड़क डायवर्ट की गई है। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर सका और पूल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। वहीं, युवकों के नशे में होने की भी बात सामने आई है।

इसे भी पढ़ें :-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना : जशपुर जिले में 1 लाख 54 हजार से अधिक महिलाओं को मिला लाभ

बताया जा रहा है, युवक नशे में थे और कार कांकेर शांति नगर के प्रशांत सिन्हा की थी। जिसे युवराज शोरी बगैर बताए ले गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें :-शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय बनेगा आदिवासियों के गौरव, शौर्य एवं बलिदान का प्रतीक

युवराज शोरी (24 साल), कार ड्राइव कर रहा था हेंमत,दीपक,सूरज…..घायलों में ये शामिल, प्रीतम नेताम, पृथ्वीराज सलाम

4 युवक कार में फंस गए थे

2 युवक किसी तरह कार से बाहर निकल गए। 4 युवक कार में फंस गए और आग में जलकर उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घायलों का इलाज जारी

एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें :-बालिकाओं को आत्मरक्षा और सिलाई का प्रशिक्षण : ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here