Road accident : तेज रफ्तार BMW ने सियाज कार को मारी टक्कर…4 घायल

0
231
Road accident : तेज रफ्तार BMW ने सियाज कार को मारी टक्कर...4 घायल

नई दिल्ली: 19 नवम्बर की रात दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश एन्क्लेव-2 इलाके में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू(BMW)  सियाज कार से टकरा गई, जिससे शाम को सैर के लिए निकले चार पैदल यात्री घायल हो गए। बीएमडब्ल्यू की महिला चालक को भी चोटें आईं और सभी घायल व्यक्तियों को तुरंत चिकित्सा उपचार के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें :-Haryana सरकार का बड़ा फैसला : 1588 संपत्तियों का विकास शुल्क रिफंड किया जाएगा

बताया जा रहा है कि बीएमडब्ल्यू की महिला ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और उसे उसके परिवार के सदस्यों के साथ मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज से उस पल का पता चला है जब पैदल चल रहे लोगों को वाहन ने टक्कर मार दी थी। कोल्हापुर के रहने वाले चारों घायल व्यक्ति कारोबार के सिलसिले में दिल्ली आए थे और दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक होटल में ठहरे थे। वे रात को खाना खाने के बाद टहलने निकले थे. घायलों की पहचान 58 वर्षीय यशवंत नलवाडे, 50 वर्षीय देवराज मधुकर गर्गटे, 62 वर्षीय मनोहर और नितिन कोल्हापुरी के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें :-तेलंगाना में बड़ा हादसा ; निर्माणाधीन स्टेडियम की छत गिरी, 3 लोगों की मौत; 10 जख्मी

दिल्ली पुलिस को 19 नवंबर की रात को मस्जिद मोठ में दुर्घटना के संबंध में सीआर पार्क में एक पीसीआर कॉल मिली। पुलिस अधिकारी जीके एन्क्लेव -2 में घटनास्थल पर पहुंचे, जहां एक बीएमडब्ल्यू और एक सियाज कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिलीं। जांच से पता चला कि एक महिला द्वारा संचालित बीएमडब्ल्यू, खड़ी सियाज कार से टकरा गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सियाज कार ने चार राहगीरों को टक्कर मार दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here