Road Accident : कर्नाटक के हासन में टेंपो ट्रैवलर और दूध की गाड़ी में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में नौ लोगों की मौत होने की खबर है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा गांधीनगर के पास अरसिकेरे तालुका में हुआ। टेंपो ट्रैवलर और केएमएफ की दूध की गाड़ी की रफ्तार तेज बताई जा रही थी। दोनों गाड़ियां आमने-सामने से टकरा गईं। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Hassan, Karnataka | 9 people died in an accident involving a head-on collision between a Tempo traveller vehicle and a KMF milk vehicle near Gandhinagar in Arsikere taluka while returning home after visiting Dharmasthala, Subramanya, Hasanamba temples: Police pic.twitter.com/DTbMkbWnWI
— ANI (@ANI) October 16, 2022
जांच में सामने आया है कि टेंपो ट्रैवलर में सवार लोग धर्मस्थल, सुब्रमण्यम और हसनम्बा मंदिरों के दर्शन करके अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने पीड़ितों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है।
घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने नौ लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने पहले ट्वीट किया था कि यह बेहद दुखद है कि कल हासन जिले के अरसेकेरे में एक भयानक सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। दिवंगत आत्माओं को शांति मिले।