spot_img
HomeBreakingRoad Accident : डंपर की चपेट में आने से तीन लोगों की...

Road Accident : डंपर की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत

दमोह (Road Accident) : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक डंपर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने बताया कि घटना दमोह जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर तेंदूखेड़ा थानांतर्गत ग्राम खेरे एवं पाजी के बराघाट पुल के समीप बृहस्पतिवार रात को हुई।

Road Accident

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान रोहित नामदेव (22), सुनील सेन (35) एवं रामभरोसे पाटकर (35) के रूप में की गई है। सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त ये लोग मोटरसाइकिल से दमोह से तेंदूखेड़ा की ओर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और डंपर को जब्त कर लिया है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img