spot_img
HomeBreakingRoad Accident : बेकाबू कंटेनर ने चार युवकों को कुचला,तीन की मौत

Road Accident : बेकाबू कंटेनर ने चार युवकों को कुचला,तीन की मौत

धौलपुर : राजस्थान के धौलपुर जिले में बृहस्पतिवार को सुबह एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह हादसा आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर थाना क्रासिंग पर सुबह करीब सवा नौ बजे हुआ।

इसके अनुसार, भरतपुर जिले के तीन युवक बाइक पर सवार होकर मनियां कस्बे में स्थित एक बीएड कॉलेज में परीक्षा देने जा रहे थे। रास्ते में सदर थाने के पास में एक अन्य युवक भी उनके साथ हो गया। सभी चारों युवक सदर थाने के पास क्रॉसिंग पर सड़क के किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी धौलपुर से आगरा की ओर जा रहे एक बेकाबू कंटेनर ने चारों को कुचल दिया।

यह भी पढ़ें :-Sonali Phogat Death: पर्यटन मंत्री ने कहा, गोवा में होने वाली हर घटना को पर्यटन से ना जोड़ें

हादसे में पवन (20) व संदीप (22) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दीपेंद्र (23) ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल सचिन (20) का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद कंटेनर को पुलिस ने जब्त कर लिया है, जबकि चालक और खलासी फरार हो गए। पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img