बिलासपुर जिले में सड़कों का हो रहा उन्नयन…दिसंबर तक पूर्ण होंगे सभी मरम्मत कार्य

0
68
बिलासपुर जिले में सड़कों का हो रहा उन्नयन...दिसंबर तक पूर्ण होंगे सभी मरम्मत कार्य

रायपुर : बिलासपुर जिले की सड़कों को सुदृढ़ और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग द्वारा बीटी पेच रिपेयर कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। विभाग ने सभी मरम्मत कार्यों को दिसंबर 2025 के अंत तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। विभिन्न उपसंभागों के अंतर्गत प्रमुख मार्गों पर कार्य प्रगति पर है तथा कई मार्गों पर मरम्मत कार्य पूरा भी कर लिया गया है।

उप संभाग कोनी में बिलासपुर-रतनपुर फोरलेन, चांटीडीह-खमतराई-बैमा-नगोई, कोनी-मोपका बायपास, रतनपुर-कोटा, सिंघरी-लखराम, सेंदरी-कछार-लोफंदी, सेंदरी-रमतला, कोनी-रमतला और कोनी-बिरकोना मार्ग सहित कुल 49.5 किलोमीटर सड़कों पर बीटी पेच रिपेयर कार्य कराया जा रहा है। मरम्मत कार्य पूर्ण होने पर इन मार्गों पर आवागमन सुगम होगा और यातायात दबाव भी कम होगा।

इसे भी पढ़ें :-ट्रायबल यूथ हॉस्टल, नई दिल्ली के दो छात्र यूपीएससी 2025 के साक्षात्कार हेतु चयनित

बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में डी.पी. वर्मा मार्ग, टेलीफोन एक्सचेंज मार्ग, श्रद्धानंद वर्मा मार्ग, देहनकर-जेल पहुँच मार्ग, कुदुदण्ड-मंगला मार्ग, इंदिरा सेतु पहुँच मार्ग, बिलासा कन्या पीजी कॉलेज एवं पीजीबीटी कॉलेज पहुँच मार्ग, लिंक रोड तथा पेण्ड्रीडीह-नेहरू चौक मार्ग में मरम्मत कार्य जारी है। इसी तरह बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में बरतोरी-दगोरी, झाल-नगपुरा, बिलासपुर-पासीद, महमंद-फदाखार, झाल-हथफोड़ा, हरदीकला, हवाई पट्टी चकरभाठा, कुआँ-नंगारडीह, बिल्हा-पत्थरखान, हथनी-नवागांव-गोड़ी-उड़गन तथा दर्री-धुमा-सिलपहरी मार्गों पर बीटी पेच रिपेयर कार्य हो रहा है।

मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में मल्हार-चिल्हाटी, पचपेड़ी-चिल्हाटी, दर्री-लावर-कोनी, जोंधरा-सोन बसंतपुर, डिंडेश्वरी पहुँच मार्ग, भटचौरा-हरदी-गोबरी-साल्हेगोरी तथा बोहारडीह-केंवटाडीह-भूतहा मार्ग पर मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं। उप संभाग क्रमांक 2 के अंतर्गत सीपत-बलौदा-कोरबा मार्ग, सीपत-बेलतरा मार्ग, नवाडीह चौक से सीपत-झलमला-मोहरा मार्ग, अन्य जिला मार्ग,खम्हरिया-सोंठी-नवापारा मार्ग, कोरबी- खोंदरा मार्ग,

इसे भी पढ़ें :-उम्मीद पोर्टल पर होगी संस्था के समस्त वक्फ संपत्तियो की एन्ट्री….पोर्टल लिंक व मोबाइल नंबर हुआ जारी

डबनडीह-भगौडी-दर्राभाठा मार्ग, लिम्हा-लिमतरा मार्ग, लिम्हा-बरपाली मार्ग, नेवसा पहुँच मार्ग, गड़वट पहुँच मार्ग, खैरा-देवरी मार्ग, मोपका-खैरा-गतौरा-जयरामनगर मार्ग, खुजरी-पंधी-देवरीद-रॉक मार्ग, दर्रीघाट-फरहदा मार्ग, सीपत-नरगोड़ा मार्ग तथा नवाडीह चौक-सीपत-झलमला मार्ग शामिल हैं। इनमें से कई मार्गों पर मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया है।

सभी प्रमुख मार्गों पर मरम्मत कार्य पूरा होने से जिले में आवागमन सुगम, सुरक्षित और तेजी से होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही की सुविधा बेहतर होगी और सड़क नेटवर्क मजबूत होने से आर्थिक तथा सामाजिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here