spot_img
HomeBreakingपीतल तांबा चमकाने के नाम पर दिनदहाड़े लूट...दो लुटेरे एक आदमी के...

पीतल तांबा चमकाने के नाम पर दिनदहाड़े लूट…दो लुटेरे एक आदमी के सोने का चैन लूट कर मोटरसाइकिल से फरार, जांच मे जुटी पुलिस

बालोद ब्यूरो चीफ ढालेंद्र कुमार

बालोद : गुंडरदेही नगर पंचायत के वार्ड चैनगंज, गुंडरदेही में पीतल तांबा चमकाने के नाम से दो लुटेरे सोने का चैन लेकर फ़रार हो गये।घटना आज दोपहर 12 से एक बजे की बताई जा रही है।

चैनगंज निवासी पीड़ित भारत साहू ने बताया की दो लोग तांबा पीतल सहित सोना चांदी का चमकाने के नाम से चैनगंज मे घूम रहे थे। आसपास के लोगो ने उन लुटेरों के पास से तांबा पीतल सहित सोना चांदी चमकाया था।

भारत साहू आगे बताया वह अपने गले में लगभग 2 तोले का सोने की चैन पहने हुए थे। लुटेरों ने कहा तांबा पीतल सहित सोना चांदी चमकाने का काम करते हैं।

भारत साहू का बेटा योगेश कुमार साहू ने अपने पिता के चैन को निकालकर सफाई करने के लिए लुटेरे को दे दिया। जिसके बाद लुटेरे किचन मे चले गये और एक् बर्तन् मे पानी गर्म करके कहा की 15 मिनट बाद इस डिब्बा को खोल कर देखना। लेकिन भारत साहू कुछ देर बाद डब्बा खोलकर देखे तो डब्बे से सोने का चैन गायब था। जब तक भारत साहू चैन के बारे मे लुटेरों से कुछ पूछते तब तक लुटेरे फ़रार हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शूट बूट मे पैशन प्रो गाड़ी मे घूम रहे है। जिसको देखकर कोई भी चकमा खा सकता है। फिलहाल अभी तक समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाना गुंडरदेही मे रिपोर्ट दर्ज नहीं हुआ है। किंतु गुंडरदेही पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रहे हैं।

बाल-बाल बची महिला

पड़ोस मे रहने वाली महिला डिंपल सिन्हा ने बताया कि उनके उपर सोना चांदी चमकाने के लिए दबाव बनाया। तब बड़ी मुश्किल से पैर की पायल को दिया। लुटेरों ने चांदी को चमका कर दिखाया, उसके बाद सोना को भी मांग रहे थे। फिर महिला ने अपने सूझबूझ का परिचय दिया और सोना को नहीं दिया।

गुंडरदेही में लूट और चोरी डकैती चोरी की बड़ा अपराध

आपको बता दे कि गुंडरदेही नगर मे लगातार चोरी, डकैती, लूटपाट का मामला सामने आ रहा है। कुछ दिन पूर्व सतनामी समाज के जगतगुरु के आगमन पर विश्राम गृह के सामने कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के जेब एक चोर पर्स लेकर फ़रार हो गया। इस दौरान हजारों नहीं लाखों रुपया चोरी हुई, पर सामाजिक कार्यों में के कारण किसी ने पुलिस थाना तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img