छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का भंडाफोड़!

0
165
छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का भंडाफोड़!

रायपुर : अब छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले का मामला सामने आया है. कथित तौर पर इस घोटाले को छत्तीसगढ़ के शीर्ष राजनेताओं और नौकरशाहों की मदद से संचालित किया जा रहा था. प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस शासित राज्य में इस 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का भंडाफोड़ किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में मुख्य आरोपी अनवर ढेबर को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था जिसे चार दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें :-ईडी ने महापौर एजाज को पूछताछ के लिए बुलाया…ढेबर बोले-हमारे खिलाफ RAW बुला लो

प्राप्त जानकरी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इससे पहले मार्च के महीने में कई स्थानों पर तलाशी ली थी और कथित घोटाले में शामिल कई लोगों के बयान दर्ज किए थे. एजेंसी का दावा है कि उसने “2019 – 2022 के बीच 2000 करोड़ रुपये के बड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग” के सबूत एकत्र किए हैं. ईडी ने बयान जारी कर कहा, ‘पीएमएलए जांच से पता चला है कि अनवर ढेबर के नेतृत्व में एक संगठित आपराधिक सिंडिकेट छत्तीसगढ़ राज्य में काम कर रहा था. अनवर ढेबर को एक शख्स के अलावा राज्य के शीर्ष राजनेताओं और वरिष्ठ नौकरशाहों का वरदहस्त प्राप्त था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here