spot_img
HomeBreakingJNU में बवाल : दो गुटों के बीच मारपीट, कैंपस में डंडे...

JNU में बवाल : दो गुटों के बीच मारपीट, कैंपस में डंडे लेकर घूमते दिखे छात्र

नई दिल्ली : दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में एक बार फिर मारपीट हुई है. दिल्ली पुलिस के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि छात्रों के दो गुटों के बीच हुई हाथापाई में दो छात्र घायल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में छात्रों के दो समूहों को डंडों के साथ देखा जा सकता है. घटना के बाद कैंपस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. JNU परिसर के बाहर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक ताप्ति हॉस्टल में रहने वाले छात्र का दूसरे हॉस्टल के छात्र से विवाद हुआ है. दोनों तरफ से बाहरी लोगों को कैंपस में बुलाने का भी आरोप है. मालूम हो कि इससे पहले भी कई बार जेएनयू कैंपस में कई झड़पें हो चुकी हैं.

दंतेवाड़ा: लाइवलीहुड कॉलेज में 14 नवंबर को काउंसलिंग आयोजित

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने बताया, ‘हमें इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. लड़ाई दो छात्रों के बीच थी और इसमें कोई राजनीतिक समूह शामिल नहीं है. यह दोनों के बीच व्यक्तिगत विवाद का मामला है.’

T20 World Cup : इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराया

गौरतलब है कि इससे पहले भी जेएनयू कैंपस से मारपीट की कई खबरें सामने आ चुकी हैं. इससे पहले साल 2020 में जेएनयू कैंपस में हुए हमले में JNUSU की अध्यक्ष आइशी घोष गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. आइशी घोष के अलावा कई अन्य छात्र भी घायल हुए थे.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img