Rudraksh Festival: सिहोर में छत्तीसगढ़ की तीन महिला लापता…

0
558

रायपुर: गुरुवार को मध्यप्रदेश के सिहोर में रूद्राक्ष लेने पहुंचे लगभग 10 लाख लोगों में छत्तीसगढ़ से भी अनेक श्रद्धालु भीड़ में भटक गए हैं। अब तक छत्तीसगढ़ के भिलाई सहित अन्य राज्य से तीन महिलाओं के लापता होने की खबर प्रशासन को मिली है।

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि भिलाई की लापता महिला या उनके परिजनों से कोई ऐसी सूचना दुर्ग पुलिस को नहीं दी गई है। संभवत: मध्यप्रदेश प्रशासन या सिहोर पुलिस को भिलाई से गए लोगों के परिजनों ने जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आयोजन स्थल पर एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष बांटना शुरु कर दिया गया था। गुरुवार को यहां करीब 10 लाख से ज्यादा लोग पहुंच चुके हैं और देखते ही देखते कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर बवाल मच गया है। पिछले 14 घंटों से इंदौर भोपाल हाईवे पूरी तरह से जाम पड़ा है। भारी भीड़ के कारण अब तक 3 हजार लोगों के बीमार हो जाने, 2 महिला की मृत्यु और भिलाई छत्तीसगढ़ की एक महिला सहित तीन महिलाओं के लापता हो जाने के समाचार मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here