रौद्ररूप धारण: महिला ने सड़क किनारे खड़े वाहनों पर अचानक की तोड़फोड़, वीडियो वायरल…

0
293
रौद्ररूप धारण: महिला ने सड़क किनारे खड़े वाहनों पर अचानक की तोड़फोड़, वीडियो वायरल...
रौद्ररूप धारण: महिला ने सड़क किनारे खड़े वाहनों पर अचानक की तोड़फोड़, वीडियो वायरल...

सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर से एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह महिला अपने किसी काम से स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रही थी अचानक शारदा टॉकीज के आगे डॉ. प्रदीप निगम की क्लीनिक के सामने सड़क में खड़े वाहनों से टकराकर गिर गई, जिसके बाद महिला के गुस्से ने रौद्ररूप धारण कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार जमीन पर गिरने के बाद महिला ने सड़क किनारे खड़े वाहनों पर अचानक तोड़फोड़ शुरू कर दी। जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमे देखा जा सकता है कि महिला गाड़ियों को लात मारते दिखाई दे रही है तो, वाहनों को गिराते नजर आ रही है। इस महिला का रौद्र रूप देखकर वाहन मालिक भी मौके पर नहीं आ रहे थे।

इधर वाहनों में तोड़फोड़ की सूचना पाकर उसका पति भी मौके पर पहुंचा, जिसे देखकर महिला का गुस्सा और सातवें आसमान पर चला गया। उसने पति को भी देख लेने की धमकी दी है। उक्त वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित होने के बाद लोग चटकारे लेकर कमेंट कर रहे हैं। हालांकि इस संबंध में किसी भी प्रकार की रिपोर्ट मैहर थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here