spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयRussia Ukraine War: यूक्रेन के तीन शहरों में बड़ा मिसाइल हमला...

Russia Ukraine War: यूक्रेन के तीन शहरों में बड़ा मिसाइल हमला…

कीव: यूक्रेन के प्राधिकारियों ने शुक्रवार को अपने कम से कम तीन शहरों से धमाकों की खबरें मिलने की जानकारी दी। उन्होंने दावा किया कि रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों और बुनियादी ढांचों पर एक और बड़ा मिसाइल हमला किया है।

प्राधिकारियों ने सोशल मीडिया पर बताया कि राजधानी कीव, दक्षिणी क्रीवीय रिह और उत्तर-पूर्वी खार्कीव शहर में धमाके की खबरें हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में रूसी मिसाइल हमलों के प्रति आगाह करने वाले अलार्म बजाए गए हैं। रूस ने मध्य अक्टूबर से यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों और बुनियादी ढांचों पर कई बड़े मिसाइल हमले किए हैं।

खार्कीव के मेयर इहोर तेरेकोव ने सोशल मीडिया ऐप ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि शहर की बिजली गुल हो गई है। खार्कीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह साइनीहुबोव ने कहा कि शहर के अहम बुनियादी ढांचों को निशाना बनाकर तीन हमले किए गए हैं।

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी काइरिलो तिमोशेन्को ने क्रीवीय रिह में एक आवासी इमारत पर हमले की जानकारी दी। उन्होंने टेलीग्राम पर बताया, ‘‘मलबे के नीचे लोग दबे हो सकते हैं। आपात कर्मी मौके पर हैं।’’

कीव के मयेर विताली क्लित्सचेस्को ने उत्तर-पूर्वी देसनियांस्की और पश्चिमी होलोसिविस्की जिले में धमाके होने की बात कही। उन्होंने नागरिकों से बम रोधी शिविरों में शरण लेने की अपील भी की। क्लित्सचेस्को ने टेलीग्राम पर लिखा, ‘‘राजधानी पर हमले जारी हैं।’’

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img