नई दिल्ली : प्रख्यात शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता मैरी रॉय का गुरुवार को निधन हो गया. वह 89 वर्ष की थीं. उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. रॉय की कानूनी लड़ाई ने सीरियाई ईसाई महिलाओं को उनकी पुश्तैनी संपत्ति में समान अधिकार दिलाया था. मैरी रॉय, लेखिका और मैन बुकर पुरस्कार विजेता अरुंधति रॉय की मां हैं. मैरी रॉय कोट्टयम के समीप मशहूर पल्लीकूदम स्कूल की संस्थापक भी थीं.
यह भी पढ़ें :-Maharashtra : ठाणे में गणेश पंडाल से पुलिस ने भड़काऊ सामग्री जब्त की