spot_img
HomeBreakingSalman Khan House Firing Case : आरोपी थापन ने लॉकअप में खुदकुशी...

Salman Khan House Firing Case : आरोपी थापन ने लॉकअप में खुदकुशी की कोशिश,अस्पताल में हुई मौत

Salman Khan House Firing Case : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग केस के आरोपी ने पुलिस लॉकअप में खुदकुशी की कोशिश की है. जानकारी के मुताबिक जिस आरोपी ने खुदकुशी की कोशिश की है, उसका नाम अनुज थापन है. थापन को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया था, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले के आरोपियों को पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस मुख्यालय में स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में रखा गया था.

इसे भी पढ़ें :-‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली BJP में शामिल

इसी जगह पर अनुज थापन ने आत्महत्या की कोशिश की थी. सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट  के बाहर फायरिंग के लिए आरोपियों को हथियार देने वाले दो शख्स को पुलिस पंजाब से मुंबई लेकर आई थी. पकड़े गए आरोपियों के नाम सोनू सुभाष चंदर और अनुज थापन है. थापन ट्रक पर हेल्पर का काम करता था. जबकि सुभाष खेती-बाड़ी करता है. अनुज पर पहले से अपराध दर्ज हैं और लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है.

दोनों ने पनवेल में 15 मार्च को दो पिस्तौल डिलीवर की थी. इस मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने शूटरों को बंदूक देने वाले दो लोगों को पंजाब से पकड़ा था. दोनों की शिनाख्त पर पुलिस ने सूरत में तापी नदी से दो पिस्तौल, 4 मैगजीन और 17 कारतूस बरामद की थी. सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना की जांच कर रही मुंबई पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को भारत के बाहर सक्रिय देश विरोधी तत्वों से धन अथवा हथियार के रूप में किसी प्रकार की मदद तो नहीं मिली थी.

इसे भी पढ़ें :-Raipur: गोरेलाल बर्मन ने जोगी कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा…

मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल की सुबह दो लोगों ने गोलियां चलाई थीं. इसी अपार्टमेंट में सलमान खान रहते हैं. गुजरात की साबरमती जेल में बंद गिरोहस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसका छोटा भाई अनमोल बिश्नोई इस मामले में आरोपी हैं. माना जा रहा है कि अनमोल फिलहाल अमेरिका अथवा कनाडा में है. अनमोल ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से गोलीबारी प्रकरण की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि पुलिस का कहना है कि उसका ‘आईपी एड्रेस’ पुर्तगाल का मिला है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img