Sanath Jayasuriya: मदद और सहायता के लिए हम भारत के शुक्रगुजार, संकट में निभाया बड़ा किरदार

0
351

श्रीलंका वर्तमान दौर में सबसे खराब राजनीतिक और आर्थिक संकट से जूझ रहा है। जिसको लेकर उसकी आवाम में खलबली मची है। जनता बागी हो गई है और उसके तेवर देख राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अंडरग्राउंड हो गए हैं। पड़ोसी मुल्क में विद्रोह इस कदर भड़का है कि राजनेता भागे-भागे फिर रहे हैं। राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री निवास पर प्रदर्शनकारी कब्जा जमा कर बैठ गए हैं। सड़कों पर संग्राम छिड़ा है। प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। कभी श्रीलंका के हीरो और टर्मिनेटर कहे जाने वाले गोटाबाया वर्तमान तारीख में सबसे बड़े विलेन बन गए हैं।

वहीं बीते दिनों श्रीलंका के आम लोगों के साथ प्रदर्शन में श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर्स भी देश के लोगों के साथ खड़े दिखाई दिए। श्रीलंका संकट पर देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कहा कि संकट के शुरूआत से ही भारत ने श्रीलंका को मदद और सहायता पहुंचाई है इसलिए हम भारत के शुक्रगुजार हैं। इस संकट में भारत ने एक बड़ा किरदार निभाया है। मुझे लगता है कि श्रीलंका में जो हो रहा है वह सारे देश इसको बहुत नज़दीक से देख रहे हैं।

बता दें कि पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयासूर्या प्रदर्शनकारियों के सपोर्ट में सड़क पर भी नजर आए थे। कोलंबो में राष्ट्रपति भवन के पास जमा प्रदर्शनकारियों की भीड़ में सनथ जयसूर्या भी पहुंच गए थे। जयसूर्या ने इसे लेकर कुछ फोटो भी शेयर किए। वहीं पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने प्रदर्शन कर रहे लोगों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘यह हमारे भविष्य के लिए है। संगकारा के टीममेट महेला जयवर्धने ने भी उनके इस ट्वीट को रीट्वीट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here