सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर चौहान ने शासकीय कृषि प्रक्षेत्र अमेठी के फसलों का निरीक्षण किया

0
163
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर चौहान ने शासकीय कृषि प्रक्षेत्र अमेठी के फसलों का निरीक्षण किया

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 फरवरी 2024 : कलेक्टर के एल चौहान ने सारंगढ़ के नजदीक स्थित शासकीय कृषि प्रक्षेत्र अमेठी के फसलों का निरीक्षण किया। चौहान ने अमेठी प्रक्षेत्र को और अधिक विकसित करने एवं उन्नत बनाने के लिए आवश्यक निर्देश तथा मार्गदर्शन दिए।

इस अवसर पर कृषि उप संचालक आशुतोष श्रीवास्तव ने फसलों के प्रगति के संबंध में कलेक्टर को जानकारी प्रदान किया। अमेठी प्रक्षेत्र के फसलों में गेहूं किस्म सीजी 04 और जीडब्ल्यू 366 को 4-4 हेक्टेयर में 5-5 क्विंटल बीज बोया गया, जिसका उत्पादन 60-60 क्विंटल गेहूं संभावित है।

इसी प्रकार सरसों का उत्पादन 8 हेक्टेयर में 50 किलो बीज बोया गया, जिसका उत्पादन 40 क्विंटल संभावित है। इसी प्रकार टिवडा का 2 हेक्टेयर में 100 किलो बीज बोया गया, जिसका उत्पादन 12 क्विंटल संभावित है। इस प्रकार कुल 18 हेक्टेयर में 11.50 क्विंटल बीज बोया गया, जिसमें 172 क्विंटल उत्पादन संभावित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here