सारंगढ़-बिलाईगढ़, 7 जनवरी 2023 : कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने जिले के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की, साथ ही राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की।
कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य में गति लाने को कहा। डॉ.सिद्दकी ने मुख्यमंत्री सुपोषण मिशन के तहत समस्त हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने की दिशा में कार्य करने को कहा। विभाग के अधिकारी ने बताया कि जो कुपोषित बच्चे हैं उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करने के बाद जब डिस्चार्ज किया जाता है, उसके पश्चात अगले 3 महीने तक उनका फॉलोअप लिया जाता है।
इसके अलावा कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने मॉडल आंगनबाड़ी के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि आगामी दिनों में वे स्वयं आंगनबाड़ी जाकर निरीक्षण करेंगी। उन्होंने उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारियों को कहा कि जाति प्रमाण पत्र के कार्यों और कुपोषण संबंधी मामलों को प्राथमिकता में लेकर उस पर विशेष ध्यान दें। साथ ही मध्यम कुपोषित और गंभीर कुपोषित बच्चों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
वनों के संरक्षण, संवर्धन और विकास में विभाग और इसके अमले का होता है महत्वपूर्ण योगदान : मंत्री अकबर
संबंधित विभागीय अधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में प्राप्त हुए आवेदनों में दस्तावेजों का सत्यापन कार्य पूर्ण होने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि बाल संदर्भ योजना में शिविर के माध्यम से हितग्राहियों की पहचान की जा रही है और मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत सामूहिक विवाह के लिए प्राप्त आवेदनों का जन्मतिथि का सत्यापन कार्य जारी है।
कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने नोनी सुरक्षा योजना, बच्चों हेतु गर्म भोजन, मातृ वंदना, मुख्यमंत्री सक्षम योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, नारी निकेतन, जिला बाल संरक्षण केंद्र इन विषयों पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। उक्त बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टिकवेन्द्र जाटवर, परियोजना अधिकारी श्री कृष्ण कुमार साहू, तेजस्वी धु्रव, गुरबारी पैंकरा, सरिता गुप्ता सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।