सारंगढ़ बिलाईगढ़ : बेटी जन्म पर परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान ने शुरू किया पुरस्कार किट वितरण

0
285
Sarangarh Bilaigarh: Project Director Panchayat Harishankar Chauhan started distribution of prize kit on the birth of a daughter.

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 जनवरी 2023 : परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान ने अपने जन्मदिन से सरकार की योजना “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” को बढ़ावा देते हुए जिले में बेटी जन्म पर पुरस्कार किट वितरण शुरू किया है।

बेटी जन्म परश्री हरिशंकर चौहान ने ग्राम परसदा बड़े के ईश्वर यादव और शांति यादव को, ग्राम छिंद के मनीषा और यशवंत कुर्रे को, सीईओ योगेश्वरी बर्मन ने बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम गोरबा के गोविंदा और दीपिका साहू को
यह पुरस्कार किट प्रदान किया है।

इस अभियान में सहयोग के लिए चौहान ने अपील किया है कि पंचायत सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी, नागरिक, समाजसेवी इस अभियान में सहयोग कर शामिल हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here