सारंगढ़ बिलाईगढ़ : बड़े भजन मेला मुड़पार में शामिल हुये राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा

0
193
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : बड़े भजन मेला मुड़पार में शामिल हुये राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 जनवरी 2025 : बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत मुड़पार में आयोजित राम राम बड़े भजन मेला में जिले के प्रभारी एवम राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा शामिल होकर जैतखाम में पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़वासियों के सुख समृद्धि की कामना किया।मेला परिसर में बने अस्थायी मंच में कार्यकर्ताओं एवम रामनामी समाज के लोगों ने मंत्री का स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामकौशल रामनामी ने कहा कि 200 साल से चल रहा है, पर मेला का ये 112वा साल है। मैं पांचवी पीढ़ी हूं। कार्यक्रम को मंत्री टंकराम वर्मा ने संबोधित करते हुये कहा कि जब हमारे रामनामी लोगों को मंदिर में प्रवेश करना मना कर दिए तो, ये राम भक्त अपने शरीर में राम राम लिखा कर अपने आप को ही मंदिर बना दिया। राम भगवान ने सब लोगों को गले लगाकर भेदभाव को एक समान कर दिए थे। लोग जो अयोध्या से दर्शन कर के आते है वे बताते है कि इतना अच्छा दर्शन अपने पैसा से भी नहीं कर सकते थे।

इसे भी पढ़ें :-युवा महोत्सव में युवा कलाकारों ने बिखेरी छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक छटा

पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा सीएम साय जी के कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण मेले में शामिल नहीं हो सके, पर अपने प्रतिनिधि के रूप में प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा जी को भेजे हैं। राम हमारे आराध्य हैं। हम मन में राम को रखते है, पर हमारे रामनामी लोग तन मन में बसा के रखते हैं।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्यक्रम में हमारे रामनामी समाज के लोगों को भी बुलाए थे। हम राम के वंशज हैं।

माता कौशल्या ने राम को जन्म दिया है। राम हमारे भांजा है इस कारण से छत्तीसगढ़ के लोग राम के रूप में भांजा को प्रणाम करते हैं। हमारे मुख्यमंत्री जी इस कारण से सब को फ्री में रामलला की दर्शन करने का योजना चला रहे हैं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सनम जांगड़े, ज्योति पटेल, सुभाष जालान, दिनेश जांगड़े, शिवकुमारी चौहान , बेदराम जांगड़े सहित कार्यक्रम स्थल में लगभग 300 लोग शामिल थे, वहीं मेला परिसर में 10 हजार लोग उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें :-Army Day Parade: पहली बार लड़कियों की NCC टुकड़ी और रोबोटिक खच्चर लेंगे भाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here