spot_img
HomeBreakingसरस्वती सायकल योजना : विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा व पार्षद अंजनी...

सरस्वती सायकल योजना : विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा व पार्षद अंजनी ने 42 विद्यार्थियों को किया सायकल वितरण

होरी जैसवाल

रायपुर : उत्तर विधानसभा के वीरांगना अवंती बाई वार्ड त्रिमूर्तिनगर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा मुख्य अतिथि एवम क्षेत्र पार्षद अंजनी राधे श्याम विभार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

विधायक जुनेजा ने विद्यालय स्तर पर ख्याति अर्जित करने शैक्षणिक एवम खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया । साथ ही सरस्वती सायकल योजना के तहत 42 छात्रों को सायकल वितरण किया शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवम सदस्यो ने जुनेजा से मांग रखी जिस पर उन्होंने कहा की त्रिमूर्ति नगर स्लम बस्ती है जहा 70%जनता अनुसूचित जनजाति है

जिसके कारण छात्र छात्राओं एवम परिजनों को आय जाति प्रमाण पत्र के लिए भटकना पड़ता हैं जिसके सरलीकरण शिविर के लिए आग्रह किया जिस पर जुनेजा ने जल्द ही शिविर लगाने की बात कही इस अवसर पर राधे श्याम विभार, क्षेत्र पार्षद अंजनी विभार,शाला विकास समिति अध्यक्ष संजय सोनी,प्राचार्या कीर्ति सोनी, डॉ दिलीप झा,एम सोलोमन,सायकल वितरण इंचार्ज बी. कसार ,सेवक महानंद,गौतम यादव,अनिता कुलदीप,देवेंद्र दुर्गा,कविराज सोनी,अक्कू नाग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img