24 अगस्त से चलने वाली रामायण यात्रा सीरीज की दूसरी ट्रेन रद्द

0
294
24 अगस्त से चलने वाली रामायण यात्रा सीरीज की दूसरी ट्रेन रद्द

नई दिल्ली : आईआरसीटीसी की दूसरी रामायण यात्रा ट्रेन को यात्रियों की कमी के कारण रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन 24 अगस्त से चलने वाली थी। आईआरसीटीसी के अनुसार यह भारत गौरव यात्रा के तहत रामायण सीरीज की दूसरी ट्रेन थी, पर यात्रियों की कमी के कारण इसे रद्द करना पड़ा है।

Imran Khan को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से मिली ट्रांजिट बेल

बता दें कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेनों के जरिए आईआरसीटीसी यात्रियों को रामायण यात्रा करवाती है। यह ट्रेन आयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, हम्पी, रामेश्वरम जैसे तीर्थ स्थालों के साथ-साथ नेपाल के जनकपुर तक जाती है।

जानिए कितने समय में पूरी होती है रामायण यात्रा?

आईआरसीटीसी की रामायण यात्रा ट्रेन अपना सफर 19 रातें और 20 दिनों में पूरी करती है। सफर के दौरान सैलानियों को भगवान राम से जुड़े महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, सीता संहिता स्थल, प्रयागराज, शृंगारपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम भद्राचलम आदि स्थलों का भ्रमण कराया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here