सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने विद्यालयों का किया निरीक्षण…शिक्षा व्यवस्था की ली जानकारी

0
57

रायपुर,17 नवंबर 2025 : लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर सरगुजा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था, छात्रों की उपस्थिति और विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर विलास भोसकर भी उपस्थित रहे।

कस्तुरबा आवासीय विद्यालय झिरमिटी में औचक निरीक्षण

सचिव डॉ. सिंह ने सबसे पहले कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय, झिरमिटी का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं ने स्कूल बैंड की धुन पर उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से संवाद करते हुए भोजन व्यवस्था, आवासीय सुविधाएं, पढ़ाई की स्थिति, पुस्तकें और अध्ययन सामग्री, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। सचिव डॉ. सिंह ने छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने उज्जवल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया।

वहीं जिले के प्रभारी सचिव ने शासकीय माध्यमिक शाला जजगा का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति एवं अटेंडेंस प्रक्रिया, कक्षा संचालन, अध्ययन सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय में शिक्षण गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने तथा बच्चों की सीखने की क्षमता में सुधार लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान एसडीएम बनसिंह नेताम, उदयपुर जनपद पंचायत सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here