Sensex: प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत कमजोर…

0
263

नई दिल्ली. आज वीकली एक्स्पायरी के दिन बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है. सुबह 9:22 बजे सेंसेक्स 131.95 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 60128.18 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 35.90 अंक यानी 0.20 फीसदी गिरकर 17908.40 के स्तर पर देखा गया. इसी समय तक निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 में बढ़त थी तो 24 शेयर गिरे हुए थे.

प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत कमजोर हुई है. सेंसेक्स 181.17 अंक यानी 0.30 फीसदी कीगिरावट के साथ 60,078.96 के स्तर पर नजर आया, वहीं निफ्टी 45.60 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 17898 के स्तर पर दिखा.

सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17863 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17782 पर स्थित है. अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17996 फिर 18047 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39275 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 39088 पर स्थित है. अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39577 फिर 39691 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here