नारायणपुर पुलिस की संवेदनशीलता : थाना प्रभारी मसीह ने जहरीले सर्प दंश के शिकार युवक को बचाया

0
268
नारायणपुर पुलिस की संवेदनशीलता : थाना प्रभारी मसीह ने जहरीले सर्प दंश के शिकार युवक को बचाया

दिनाँक:21.09.2022

नारायणपुर : नारायणपुर पुलिस की संवेदनशीलता; निरीक्षक आकाश मसीह (थाना प्रभारी कोहकमेटा) ने जहरीले सर्प दंश के शिकार युवक को बचाया

आज दिनाँक 21.09.2022 को थाना कोहकमेटा (जिला नारायणपुर) क्षेत्रान्तर्गत ग्राम किहकाड निवासी घनश्याम देहारी पिता दुर्गा प्रसाद देहारी उम्र- 19 वर्ष जब अपने खेत में काम कर रहा था उसी वक्त उसे जहरीले करैत सांप ने काट दिया था।

सूचना मिलने पर निरीक्षक आकाश मसीह तत्काल मौके पर पहुँचे और एम्बुलेंस को कॉल कर इसकी सूचना आईपीएस सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) को दिए।

सूचना मिलने पर आईपीएस सदानंद कुमार मरीज की हालात खराब जानकर निरीक्षक आकाश मसीह को एम्बुलेंस का इंतिजार किये बिना तत्काल अपनी सुविधा से जिला अस्पताल नारायणपुर में एडमिट कराने निर्देशित किये।

पुलिस अधीक्षक से निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी कोहकमेटा आकाश मसीह ने मरीज को बाइक से ही जिला अस्पताल, नारायणपुर ले जाकर एडमिट कराया, प्राथमिक उपचार बाद मरीज के हालात में सुधार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here