सारण: छपरा जिले में जहरीली शराब कांड के बाद सबकी जुबान पर बस एक ही सवाल है कि अब तक कितने लोग मरे? यहां इंसानी जिंदगी महज एक आंकड़ा बनकर रह गई है जिसे जानने के लिए हर कोई आतुर है. छपरा शराब कांड में अब तक 74 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.
चाय की दुकानों पर शराब कांड की चर्चा तेज है. हर कोई अपने आंकड़े को सही बताने में जुड़ा हुआ है. अगर कोई सरकारी आंकड़े की बात करता है तो बगल में खड़े व्यक्ति उसे खरी-खोटी सुनाने लगता है और कहता है कि 100 लोगों की मौत हो गई है जबकि यह आंकड़ा हकीकत से काफी दूर है. लेकिन फिर भी लोग वर्ल्ड कप के विकेट की तरह यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अब तक कितने लोगों की मौत हुई.
शराबबंदी के बाद छपरा में यह अब तक का सबसे बड़ा शराब कांड है जिसमें 61 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग बीमार है. बीमार लोगों से अस्पताल में बेड कम पड़ गए तो पटना और आसपास के इलाकों में भी मरीजों को इलाज के लिए जाना पड़ा. सदर अस्पताल के सूत्रों के अनुसार अब तक 34 लोगों का पोस्टमार्टम हुआ है यानी सरकार की नजर में सिर्फ 34 मौतें ही हुई है लेकिन आम लोगों की नजर में यह आंकड़ा 100 के पार हो चुका है.