रायपुर : टिकरापारा मंडल देवांगन समाज के तत्वावधान में बसंत पंचमी माँ परमेश्वरी जयंती के शुभ अवशर पर *सात दिवसीय माँ परमेश्वरी पूजा, देवांगन देवी महापुराण एवं निःशुल्क आदर्श सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन रखा गया था। जो सौहाद्रपूर्ण भक्तिमय माहोल में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। देवांगन देवी महापुराण के प्रवचन कर्ता पंडित संतोष राव महाराज ( खरोरा वाले ) थे। जिनके श्रीमुख से सभी को प्रवचन का आनंद प्राप्त हुआ।
यह कार्यक्रम दिनाँक – 20 जनवरी 2023 दिन – शुक्रवार से 26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार तक रखा गया था। जिसमे एक जोड़ा का निःशुल्क आदर्श सामूहिक विवाह बसंत पंचमी माँ परमेश्वरी जयंती के दिन माँ परमेश्वरी भवन गभरापारा मठपारा में सम्पन्न कराया गया।
उक्त कार्यक्रम में पहले दिन और आखरी दिन भव्य शोभा यात्रा कलश के सांथ निकाला गया जिसमें की हजारों के तादात में देवांगनजन जूटे इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद
मनोज वर्मा,जिला अध्यक्ष ईश्वरलाल देवांगन, जिला संरक्षक मेघनाथ देवांगन, कोषाध्यक्ष शारद कुमार देवांगन, सहसचिव रवि देवांगन,प्रदेश देवांगन कल्याण समाज महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष किरण देवांगन,महिला जिला अध्यक्ष रेणु देवांगन,रायपुर राज के अध्यक्ष पवन देवांगन,ब्राम्हणपारा के अध्यक्ष विनोद देवांगन,मठपुरैना मंडल के अध्यक्ष संतोष देवांगन,पंडरी मंडल के अध्यक्ष विजय आनंद, चंगोराभाठा मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र देवांगन, गुढ़ियारी मंडल के अध्यक्ष राजेश देवांगन, लाखेनगर के अध्यक्ष संतोष देवांगन, ब्राम्हणपारा और लाखेनगर के पूरा महिला मंडल और अन्य लोग अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।
कार्यक्रम के दौरान सात दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
अतः आप सभी देवांगन बन्धुओ माँ परमेश्वरी के सन्तानो बडे बुजुर्ग, माताओं बहनों ,बच्चों और जिनका इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप जो सहयोग प्राप्त हुआ हैं इसके लिए पूरे टिकरापारा मंडल के सभी पदाधिकारियों और आम देवांगनजनों की ओर से आप सभी को बहुत बहुत आभार।