शा. दू. ब महिला स्नातक महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया

0
257
शा. दू. ब महिला स्नातक महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया

रायपुर : आज दिनांक 21 सितम्बर को शा. दू. ब महिला स्नात. महा. में राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया..

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ किरण गजपाल एवं IQAC प्रभारी डॉ उषा किरण अग्रवाल डॉ श्रद्धा गिरोलकर डॉ मधु श्रीवास्तव डॉ एम एल वर्मा डॉ प्रीति शर्मा डॉ मनीषा मिश्रा डॉ शम्पा चौबे एवं अन्य प्राध्यापक गण द्वारा शांति के संदेशो वाले गुब्बारे छोड़े गए,

अंत में प्राचार्या महोदया ने शांति के महत्त्व पर प्रकाश डाला, राजनीति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सीमा खान ने भी शांति के आदर्शो की जानकारी दी।

इस अवसर पर राजनीति विज्ञान की प्राध्यापक डॉ प्रेमलता तिवारी श्रीमती उज्ज्वला सिंह सादिया फातिमा एवं लोक प्रशासन विभाग से बिनिका दुर्गम एवं कार्यालयीन कर्मचारी और छात्राएं उपास्थित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here