नई दिल्ली : शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को सबसे लंबे समय तक हिंदी सिनेमा में ‘बॉक्स ऑफिस का बादशाह’ कहा गया और ये तमगा इस साल उन्होंने फिर से हासिल कर लिया है। उनकी ताजातरीन फिल्म ‘जवान’ (Jawan) ने शनिवार को मुंबई में बनी किसी भी फिल्म के देश में सबसे ज्यादा कमाई करने का नया रिकॉर्ड बनाया। इस फिल्म ने शाहरुख खान की ही पिछली फिल्म ‘पठान’ (Pathan) का नौ हफ्तों में बना सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड शनिवार को तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें :-CG News : रायगढ़ में डेंगू नियंत्रण पर चला समीक्षा का दौर, जिला स्तरीय अधिकारी मैदान में
बता दें इसी महीने 7 सितंबर को जन्माष्टमी के दिन रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ (Jawan) ने रिलीज के पहले हफ्ते में सारी भाषाओं के संस्करणों को मिलाकर 347.98 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसमें हिंदी संस्करण की कमाई 347.98 करोड़ रुपये रही। दूसरे हफ्ते में फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 136.10 करोड़ रुपये रहा जिसमें फिल्म के हिंदी संस्करण का योगदान 125.46 करोड़ रुपये है।
इसे भी पढ़ें :-CG News : मोबाईल वेटनरी यूनिट वाहन को नगरपालिका अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अब फिल्म ‘जवान’ (Jawan) की रिलीज का तीसरा हफ्ता चल रहा है। तीसरे शुक्रवार को फिल्म की कमाई में बहुत तेजी से गिरावट आई लेकिन फिल्म फिर भी 7.60 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। तीसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में खासा उछाल आता दिख रहा है और शुरुआती रुझान के मुताबिक फिल्म ने इस दिन करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसी के साथ फिल्म का सभी भाषाओं को मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन करीब 545 करोड़ रुपये हो गया है। ये हिंदी में बनी किसी भी फिल्म का देश में अब तक हुआ सबसे बड़ा कलेक्शन है।
इसे भी पढ़ें :-Shahrukh Khan: ‘जवान’ दिखाती है कि कैसे हम अपने आस-पास बदलाव ला सकते हैं…
फिल्म ‘जवान’ (Jawan) की सिर्फ हिंदी संस्करण से कमाई अभी इसी साल 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ की कमाई से पीछे है लेकिन फिल्म ‘जवान’ ने सभी भाषाओं की कमाई मिलाकर जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनने का तमगा हासिल किया है वह इसने सिर्फ 17वें दिन में ही हासिल कर लिया है। यहां तक पहुंचने में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म को नौ हफ्ते लगे थे।