Share Market: छोटी दिवाली के दिन सेंसेक्स में गिरावट, निफ्टी 49.45 अंक निचले स्तर पर…

0
3097

30 अक्टूबर को छोटी दिवाली के दिन सेंसेक्स करीब 202.13 अंकों की गिरावट के साथ 80,166.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 49.45 अंकों की गिरावट के साथ 24,417.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में गिरावट और 14 में तेजी है. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा इंडेक्स में है. इसमें करीब 1.50% की गिरावट आई है.

एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 1.25% ऊपर है. वहीं कोरिया का कोस्पी 0.70% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.14% नीचे है.

29 अक्टूबर को, यूएस डाउ जोन्स 0.36% गिरकर 42,233.05 पर बंद हुआ और एसएंडपी 500 0.16% बढ़कर 5,832.92 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.78% बढ़कर 18,712.75 पर बंद हुआ.

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 29 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने ₹16,057.19 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने ₹12,823.77 करोड़ के शेयर खरीदे.

कल बाजार में तेजी रही
कल धनतेरस (29 अक्टूबर) पर सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 79,421 से 948 अंक ऊपर चढ़ा. दिन भर के कारोबार के बाद यह 363 अंकों की बढ़त के साथ 80,369 पर बंद हुआ. निफ्टी भी दिन के निचले स्तर 24,140 से 326 अंक ऊपर चढ़ा और 127 अंकों की बढ़त के साथ 24,466 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी रही जबकि 13 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी रही जबकि 18 में गिरावट रही. एक शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ. एनएसई के वित्तीय सेवा शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here