नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार शशि थरूर नए विवाद में घिर गए हैं. उन्होंने नामांकन के बाद जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था, उसमें भारत के नक्शे में जम्मू और कश्मीर समेत लद्दाख के कुछ हिस्से को नहीं दिखाया गया. वहीँ इस मसले पर बीजेपी ने घेराबंदी शुरू की तो थरूर के कार्यालय ने तुरंत करेक्शन किया और दूसरा नक्शा जारी किया.
डॉ. भवर सिंह पोर्ते,आदिवासी सेवा सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित
हालांकि, इसमें भी नई गलती देखने को मिली. नए नक्शे में अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप का हिस्सा गायब था. बाद में थरूर ने बिना शर्त माफी मांगी और कहा- कोई भी जानबूझकर ऐसी गलती नहीं करता है. उन्होंने गलती के लिए वॉलिंटयर्स की टीम को जिम्मेदार ठहराया.