बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में आने के बाद से एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) काफी फेमस हो गई हैं. म्यूजिक वीडियो, इंटरव्यू और बॉलीवुड में डेब्यू कर वह लगातार तरक्की की ऊंचाइयों को छू रहीं हैं. लेकिन पंजाबी इंडस्ट्री से पूरी तरह उनका नाता टूट गया है. इस बात का खुलासा खुद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने किया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने बताया कि पंजाबी इंडस्ट्री ने मुझसे ‘नाता तोड़’ लिया है और मुझे अपनी ही फिल्म के प्रीमियर में आमंत्रित नहीं किया गया, जिससे मैं रो पड़ीं.” हालांकि, ऐसा क्यो हुआ, इस बात को लेकर उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है.
बता दें कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के इस खुलासे से जहां उनके फैंस काफी हैरान हैं, वहीं कई यूजर्स इस पर रिएक्ट करते हुए कह रहे हैं कि तुम्हारी हरकतों की वजह से, सबसे ज्यादा आत्ममुग्ध लड़की.” दूसरे ने लिखा, ”क्योंकि पंजाब में लोग अचानक नकली बेबी एक्सेंट, और अति अभिनय बर्दाश्त नहीं करते! और वह कभी भी पंजाबी फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री नहीं थीं, उनकी हमेशा कुछ फिल्मों में छोटी भूमिकाएँ थीं और कुछ एल्बम गाने थे.” एक ने लिखा, ”इतना ओवर एक्टिंग करोगी तो यही होगा.”
बता दें कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इसके बाद वह भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के साथ फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में नजर आईं थीं.