रायपुर : रायपुर पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिंह से शिव कथा आयोजन समिति के आयोजको ने मुलाकात कर शिव महापुराण कथा के लिए आमंत्रित किया। आयोजक समिति ने पुलिस अधीक्षक से आयोजन स्थल पर सुरक्षा के संबंध में चर्चा भी की। दरअसल श्री शिव पुराण कथा के विश्व विख्यात संत पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में कई लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ रहती है लाखों भक्तों के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी बहुत जरूरी है
बिना सुरक्षा व्यवस्था के लाखों की संख्या में पहुंचे भक्तों को संभालना मुश्किल होगा इसलिए शिव महापुराण कथा के आयोजकों ने रायपुर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कथा के लिए आमंत्रित तो किया ही साथ ही सुरक्षा के संबंध में चर्चा भी हुई। आयोजन समिति के संयोजक कमल देवांगन विनोद देवांगन, डॉ ओमप्रकाश देवांगन और लक्ष्मीनारायण देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय को कथा के संबंध में पूरी जानकारी आयोजक मंडल के द्वारा दी गई
वही सुरक्षा के लिहाज से कथा स्थल पर निजी रूप से सुरक्षा गार्ड और सुरक्षा के लिए बाउंसर भी तैनात किए जाएंगे जो आयोजक मंडल के सदस्यों के साथ रहकर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे इसके साथ ही साथ पुलिस विभाग के तरफ से भी पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती रहेगी जिससे निश्चित ही पुलिस विभाग के सहयोग से कथा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रहेगी।
आयोजक मंडल ने यह भी बताया कि कथा स्थल से लेकर महाराज जी के आने-जाने और भक्तों के आने-जाने की व्यवस्था के संबंध में वर्तमान में भी पुलिस विभाग से चर्चा चल रही है और पुलिस विभाग के द्वारा पुलिस अधिकारियों के द्वारा श्री शिव कथा को बेहतर ढंग से संपन्न करने के लिए सहयोग मिल रहा है।